सीजी भास्कर 19 दिसम्बर टीवी की दुनिया में अपनी हंसी से पहचान बनाने वाली भारती सिंह के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया दूसरी बार माता–पिता बने हैं। बताया जा रहा है कि आज सुबह उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं, जिससे परिवार में उत्सव जैसा माहौल है। इस खबर को फैंस (Bharti Singh second baby) से जोड़कर खुशी जाहिर कर रहे हैं।
ऑफिशियल ऐलान का इंतजार, लेकिन खुशी साफ झलक रही
हालांकि अभी तक कपल की तरफ से कोई औपचारिक घोषणा सामने नहीं आई है, लेकिन नजदीकी सूत्रों के अनुसार घर में जश्न का माहौल है। पहले बेटे गोला के बाद अब उसके छोटे भाई के आने से भारती और हर्ष की फैमिली पूरी होती नजर आ रही है। फैंस सोशल मीडिया पर लगातार बधाइयां दे रहे हैं और पोस्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो (Bharti Singh baby boy) चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
गोला से जुड़ा भावनात्मक रिश्ता, अब जिम्मेदारी और बढ़ी
साल 2022 में जन्मा गोला पहले से ही लोगों के दिलों में खास जगह बना चुका है। उसकी मासूमियत और क्यूट वीडियो ने सोशल मीडिया पर अलग पहचान बनाई। अब गोला के बड़े भाई बनने से परिवार की जिम्मेदारियां और खुशियां दोनों बढ़ गई हैं। यह पल भारती के लिए भावनात्मक भी है और खास भी, जिसे फैंस (Bharti Singh family) के नए अध्याय के रूप में देख रहे हैं।
काम और प्रेग्नेंसी का संतुलन, फिर बनी मिसाल
भारती सिंह ने दूसरी प्रेग्नेंसी में भी यह दिखाया कि प्रोफेशनल कमिटमेंट और पर्सनल लाइफ को कैसे बैलेंस किया जाता है। आखिरी समय तक शूटिंग करना, शो के सेट पर मौजूद रहना और अपने चिरपरिचित अंदाज में मुस्कुराते रहना—यह सब उनकी मजबूत सोच को दर्शाता है। यही वजह है कि उन्हें सिर्फ एक कलाकार नहीं, बल्कि प्रेरणा के तौर पर भी देखा जाता है (Bharti Singh motherhood) के सफर में।
फैंस की दुआएं और नई शुरुआत
अब सभी की नजरें उस पल पर टिकी हैं, जब भारती और हर्ष खुद इस खुशखबरी को साझा करेंगे। तब तक उनके चाहने वाले दुआओं और शुभकामनाओं के साथ इस नए सफर की शुरुआत का स्वागत कर रहे हैं।


