सीजी भास्कर, 30 दिसंबर। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक बस हादसा (Bhikiyasain Bus Accident) हो गया। अल्मोड़ा के भिकियासैंण के पास यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल बताए जा रहे है। बस में 19 लोग सवार थे।
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहत-बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया। घायलों को भिकियासैंण के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना स्थल जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण के पास हुई बस दुर्घटना (Bhikiyasain Bus Accident) पर दुख व्यक्त किया। अल्मोड़ा के SSP देवेंद्र पिंचा ने कहा, “बचाव टीमों को मौके पर भेज दिया गया है। कुछ लोगों की मौत की खबरें हैं।
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने जानकारी देते हुए बताया है कि SDRF की टीम को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, 6-7 लोगों के मरने की आशंका है, जबकि घायल यात्रियों को भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा भिकियासैंण–विनायक–जालली मोटर मार्ग पर शिलापनी के पास हुआ, बताया जा रहा है कि बस भिकियासैंण से रामनगर जा रही थी और सुबह करीब 6 बजे द्वाराहाट से गुजरी थी। बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंची। बचाव कार्य जारी।


