सीजी भास्कर, 13 अगस्त। निगम भिलाई में आज लाॅटरी के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 68 हितग्राहियों को आवास आबंटित किया गया। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने लाॅटरी में चयनित सभी हितग्राहियों को बधाई दिया।
आपको बता दें कि नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एएचपी किफायती आवास मोर आस-मोर मकान का आबंटन आज लाॅटरी पद्वति से किया गया। जो हितग्राही पहले से 10 प्रतिशत अंशदान की राशि जमा कर चुके हैं एवं जिनका पात्र सूची में नाम आया है, उन्हीं को आज की लाॅटरी में शामिल किया गया।
सभी पात्र हितग्राहियों को दूरभाष से सूचना दे कर लॉटरी सूचना पत्र भी दिया गया था। नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय परिसर में लाॅटरी के लिए सभी हितग्राहियों को सुबह 11 बजे बुलाया गया था। इसके बाद लाॅटरी में शामिल क्षेत्र एनार स्टेट (476/630), माईल स्टोन स्कूल के पास (896/546), कृष्णा इंजीनियरिंग काॅलेज के पीछे खम्हरिया (335/338) तथा स्वप्निल बिल्डर्स कुरूद (444) में आवासों का निर्माण होने के बाद यहां पात्र हितग्राहियों को लाॅटरी के माध्यम से आवास आबंटित किया गया।
गौरतलब हो कि हितग्राहियों की सुविधा के लिए विभिन्न बैंकों से आवास ऋण उपलब्ध कराने काउंटर भी लगे थे जिनसे हितग्राही अपनी इच्छा के अनुसार शेष 90 फीसदी राशि जमा करने के लिए बैंक से संपर्क कर सकते हैं।
(खबर अपडेट हो रही है………पूरी सूची के लिए कृपया इंतजार करें)