सीजी भास्कर, 28 अगस्त। पुरानी भिलाई में 27 अगस्त को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के समर्थकों ने भिलाई 3 थाने का घेराव किया। इससे पहले भिलाई 3 के सिरसा गेट पर एक बड़ी सभा भी आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सभा के बाद थाना घेरने की कोशिश हुई जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच झूमा झटकी हुई। इस दौरान कुछ पुलिस कर्मियों को चोट भी लगी थी जिसके बाद पुलिस ने महापौर निर्मल कोसरे सहित 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आपको बता दें कि भिलाई तीन के सिरसा चौक के पास पूर्व सीएम भूपेश बघेल का काफिला रोकने की कोशिश मंगलवार को हुई थी जिसके विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को थाना घेराव की कोशिश की। एसपी ने इस घेराव इलीगल था क्योंकि घेराव प्रदर्शन की कोई सूचना नहीं दी गई थी। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को काफी समझाइश भी दी गई पर प्रदर्शनकारी न मानते हुए हठधर्मिता अपनाए रहे। इस मामले में पुलिस से झूमा झटकी की गयी जिन्हें लाठियां लहरा कर खदेड़ा गया। प्रदर्शन के दौरान कुछ पुलिसकर्मी चोटिल भी हुए थे।
प्रदर्शन के बाद पुलिस ने चरोदा मेयर निर्मल कोसरे समेत सौ से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया है। यह घेराव का कार्यक्रम बिना किसी वैधानिक परमिशन के किया जा रहा था। थाना घेराव करने की कोशिश हुई थी, पुलिस को ये बताया गया था कि सिर्फ ज्ञापन दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़कर विधि विरुद्ध थाना में जबरन घुसने की कोशिश की तब उन्हें खदेड़ा गया था।