सीजी भास्कर, 22 अगस्त। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ श्रमिक और इंटक नेता गजेंद्र सिंह आज सुबह सड़क दुर्घटना के घायल हो गए हैं। उन्हें गंभीर अवस्था में सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। श्री सिंह बीएसपी स्टेट आफिस से पैदल जा रहे थे इसी दौरान एक स्कूटर ने उन्हें ठोकर मारी और वो गिर गए। खबर यह भी है कि इस दौरान उनके हाथ से फाईल और मोबाईल छीनने का भी प्रयास हुआ है। अचेतावस्था की वजह से पूरा घटनाक्रम फिलहाल सामने नहीं आ पाया है।
जानकारी मिली है कि हाल ही में टाउनशिप की एक जमीन पर वृक्षारोपण किए जाने के मामले में कुछ विवाद की स्थिति बनी थी। इसी की शिकायत लेकर श्रमिक नेता गजेंद्र सिंह (75 वर्ष) अपने निवास से आज सुबह लगभग साढ़े 9 बजे भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग भवन जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से स्कूटर में आ रहे एक युवक ने उन्हें ठोकर मारी जिससे वो गिर पड़े। युवक ने उनका मोबाइल और हाथ से फाईल छीनने का भी प्रयास किया है। आस पास के लोगों को जमा होते देख युवक स्कूटर समेत भाग निकला है। श्री सिंह को घायल अवस्था में सेक्टर 9 हॉस्पिटल में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है।