सीजी भास्कर, 29 अप्रैल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल ने पुरानी भिलाई थाना के प्रभारी व निरीक्षक महेश ध्रुव को लाइन अटैच कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि पुरानी भिलाई क्षेत्रान्तर्गत हनुमान मंदिर के पास दादर रोड स्ट्रीट लाईट के नीचे 27 अप्रैल की रात साढ़े 10 बजे रेड कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल के साथ तीन थाने के प्रभारी में थाना जामुल प्रभारी कपिल देव पांडे, खुर्सीपार थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज एवं छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर के साथ कार्यवाही की गई थी।
इस कार्यवाही में पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र होने के बावजूद थाना प्रभारी एवं निरीक्षक महेश ध्रुव नदारद रहे। इस दौरान सीएसपी छावनी के द्वारा 9 व्यक्तियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया व मौके से ताश पत्ती, नगदी रकम, मोबाईल, स्कूटी व 4 दोपहिया वाहनों की जब्ती कार्यवाही की गई।
उक्त घटना स्थल थाना पुरानी भिलाई के क्षेत्राधीन है। थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक महेश ध्रुव को क्षेत्र में जुआ-सट्टा के रोकथाम हेतु प्रभावी नियंत्रण में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश पर्यन्त रक्षित केन्द्र दुर्ग सम्बद्ध किया गया है।
आपको बता दें कि दुर्ग जिले के सभी थाना क्षेत्र को जुआ सट्टा से मुक्त करने के निर्देश बाद भी पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में गत दिनों जुआ खेल रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सीएसपी हरीश पाटिल को शिकायत मिली और उन्होंने छावनी, जामुल सहित अन्य थानों की टीम लेकर यह रेड कार्रवाई की। क्षेत्र में जुआ सट्टा के प्रभावी नियंत्रण में कमजोरी पर संबंधित थाना प्रभारियों पर सीधे कार्रवाई के भी निर्देश दिए जा चुके थे।