सीजी भास्कर, 20 दिसंबर। शाम के समय सुनसान जगहों पर खड़े होकर काम के बाद वापस घर जा रही महिलाओं की रेकी कर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है। एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी के वाहन के माध्यम से पुलिस उस तक पहुंचने में सफल रही। आरोपी के कब्जे से सोने चाँदी के जेवरात व वाहन खरीदी बिक्री पत्र बरामद हुआ है।
आपको बता दें कि 15 दिसंबर को ग्राम नवातरिया खेदामारा निवासी महिला ने थाना जामुल में लिखित शिकायत की थी कि वह घर साफ सफाई का काम करती है। उसे शाम 6:30 बजे सुविधा अस्पताल के आगे गोयल फटाका गोदाम के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने धक्का देकर सायकल से गिराकर उसका मुंह दबा खेत में ले जा गलत काम किया एवं चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (1), 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम ने महिला से संपर्क स्थापित कर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्रित की गई। उससे यह जानकारी प्राप्त हुयी कि प्रार्थिया 15 दिसंबर की शाम रोजमर्रा की तरह हाउसिंग बोर्ड नालंदा स्कूल के पास से काम करके अपने घर ग्राम खेदामारा जामुल जाने के लिए निकली थी, जिसे घर जाते समय जामुल बोगदा पुलिया के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोटर सायकल से ठोकर मारकर गिराया, महिला के गिर जाने पर सायकल को ठीक कर घर जाते समय ही उसी व्यक्ति के द्वारा दोबारा घटना स्थल सुविधा अस्पताल के आगे गोयल फटाका दुकान के पास पुनः ठोकर मारकर गिराया व मुंह को दबाकर, जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने के उपरांत महिला के दोनों कानों की सोने की बॉली, चांदी के पायल लेकर फरार हो गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों से फुटेज एकत्रित कर उनका विश्लेषण किया गया। सीसीटीवी में देखा गया कि आरोपी महिला के आगे पीछे अपनी सिल्वर कलर की याम्हा मोटर सायकल से चल रहा है। फूटेज को स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार कर जानकारी एकत्रित की जा रही थी। इसी दौरान 17 दिसंबर की शाम 4:30 बजे के आस पास सेक्टर-9 हास्पिटल ग्राऊण्ड, पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सामने इसी प्रकार की एक अन्य घटना होने की सूचना सेक्टर-10 निवासी महिला से थाना भिलाई नगर को प्राप्त हुई। जिस पर थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक प्रशांत मिश्रा के द्वारा सहायक उप निरीक्षक शमित मिश्रा को प्रार्थिया को साथ ले जाकर घटना स्थल का निरीक्षण कर तस्दीक करने हेतु निर्देशित किया गया। घटना स्थल का निरीक्षण करने पर घटना स्थल पीजी कॉलजे ऑफ नर्सिक हास्पिटल सेक्टर के सामने सड़क 35 सेक्टर-9 में झाड़ी के पास का होना पता चला। महिला से पूछताछ पर उसके द्वारा हास्पिटल सेक्टर में घरेलू झाडू पोछा के काम के उपरांत अपनी सायकल से अपने घर सेक्टर-10 के लिए जाते समय सड़क 35 के पास एकांत में खड़े एक 20-22 साल के व्यक्ति के द्वारा अचानक से सामने आकर उसकी सायकल का हेन्डल पकड़ झाड़ियों की तरफ मोड़कर ले जाना और गिराकर अन्दर झाड़ियों में खींचकर वहीं पड़े पत्थर को सिर में पटक कर मार देने की धमकी देते हुए गलत काम करने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान प्रार्थिया के द्वारा मदद के लिए चिल्लाने पर पास के ही क्वाटर वालों के बाहर आ जाने से आरोपी उसे छोड़कर भाग निकला। घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान पास ही एक सिल्वर कलर की याम्हा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एएल 3962 खड़ी मिली जिसे महिला के द्वारा आरोपी का ही होना बताया गया।
मोटर सायकल के संबंध में तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी के मोटर सायकल का डिटेल निकालने पर वाहन स्वामी का पता एसीसी जामुल का होना लगा। जिससे उक्त जानकारी को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा पूर्व से आरोपी की पतासाजी में लगी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
टीम द्वारा आरोपी के संबंध में भिलाई नगर में घटित घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर पता साजी क्रम में वाहन स्वामी के रजिस्ट्रेशन में दिये गये पता व मोबाईल नम्बर के आधार पर एसीसी कॉलोनी जामुल जाकर पता किया गया। जो कि वाहन स्वामी एसीसी जामुल फैक्ट्री में कार्यरत था जो 2022 में रिटायर्ड होकर अपने गृह ग्राम उत्तर प्रदेश चला गया है व मोबाईल नम्बर के संबंध में तस्दीक करने पर यह जानकारी प्राप्त हुयी कि रजिस्ट्रेशन डिटेल में तत्कालीक ओटीपी जनरेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन एजेंट द्वारा अपना मोबाईल नम्बर दर्ज करा दिया गया था। जिससे संपर्क कर तस्दीक किया गया। आरोपी के संबंध में और अधिक जानकारी न मिल पाने से पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा घटना में प्रयुक्त उक्त वाहन बाम्हा क्रमांक सीजी 07 एलए 3962 के संबंध में सायवर प्रहरी व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से स्थानीय स्तर पर पतासाजी करने हेतु जानकारी प्रसारित करायी गयी। टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन का सूक्ष्मता से निरीक्षण करने पर वाहन में लगे बैग में साहू सर्विस सेन्टर, नंदिनी रोड पथरिया नंद किशोर साहू लिखा होना पाया गया। जिसके आधार पर घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) हेम प्रकाश नायक के नेतृत्व में टीम रातों-रात साहू सर्विस सेन्टर के संचालक की पतासाजी कर उसके पास पहुँची। जिससे घटना में प्रयुक्त वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर वाहन अपने गांव डुमा पथरिया निवासी चेतन साहू नामक व्यक्ति के पास ऐसी वाहन होना बताया गया। वाहन को एसीसी जामुल निवासी एलएन पाण्डेय से दो वर्ष पूर्व 12000 रूपये में खरीदकर उपयोग करना एवं 1 माह पूर्व लेबर कैम्प, राम मंदिर के पीछे, रावण भाठा जामुल निवासी हृदेश यादव नामक व्यक्ति के पास 9 हजार रूपये में स्टाम्प पेपर पर खरीदी बिक्री अनुबंध कर बेच देना बताया। जिस पर टीम द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर लेबर कैम्प राम मंदिर के पीछे रावणभाठा जामुल निवासी आरोपी हृदेश यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से घटना एवं वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देता रहा। आरोपी के कब्जे से उसकी निशानदेही पर सोने-चांदी के जेवरात व वाहन खरीदी ब्रिक्री के पेपर बरामद किया गया। आरोपी हृदेश यादव पिता सुरेश यादव (20 वर्ष) निवासी ग्राम मुन्डीया तहसील बिसौली जिला बदांयु उत्तर प्रदेश, वर्तमान पता किराये का मकान लेबर कैम्प, राम मंदिर के पीछे रावणभाठा जामुल भिलाई के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही संबंधित थाना जामुल व भिलाई नगर से की जा रही है।