सीजी भास्कर, 29 अप्रैल। कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र निवासी सतनाम सिंह पामा का देर रात हृदय आघात से निधन हो गया। वे फौजी नगर में इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रतिष्ठित व्यवसाई थे।
सोमवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे अचानक उनको चेस्ट पेन उठा और हार्ट अटैक से उनकी सांसें थम गईं। 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे एमआईजी 09, कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड कुरूद से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी और हाऊसिंग बोर्ड गुरूद्वारा में अरदास बाद राम नगर मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।