सीजी भास्कर, 21 अगस्त। आज भिलाई दुर्ग के सभी आयुर्वेद चिकित्सक अपनी अपनी क्लिनिक बंद कर कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल की महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म उपरांत हुई जघन्य हत्या की घोर निंदा करते हुए हत्यारों को फांसी देने की मांग की। इस दौरान पश्चिम बंगाल में अपराधियों के बढ़ते हौसले के लिए ममता सरकार को दोषी ठहराते हुए सरकार से ऐसे अपराधियों के खिलाफ कानूनों में संशोधन कर तत्काल कठोरतम सजा दिए जाने का मांग पत्र भी भेजा गया है। आयुर्वेद चिकित्सकों ने मांग करी है कि अस्पतालों और अन्य ऐसी जगहों पर जहां महिला कर्मी रात्रि में कार्य पर रहती हैं वहां सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जाए ताकि इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
विरोध प्रदर्शन में सोसायटी ऑफ क्लीनिकल आयुर्वेद के चिकित्सकों के साथ होम्योपैथी के भी चिकित्सक, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से डाक्टर अनुज खरे प्रदेश अध्यक्ष सोसायटी ऑफ क्लीनिकल आयुर्वेद, डाक्टर सुरेश शर्मा पूर्व अध्यक्ष, डॉ. सुधीर हिसिकर, डॉ. रवि खिचरीया सदस्य सीसीआईएम, डॉ. गोविंद दीक्षित, डॉ. आनंद तिवारी, डॉ. एसएन साहू, डॉ. नवीन कौशिक, डॉ. आरपी गुप्ता, डॉ. राव, डॉ. नकवी, डॉ. सिन्हा, डॉ. मनीष अवस्थी, डॉ. शेखर, डॉ. विमल साहू, महिला चिकित्सक डॉ. मणि शर्मा, डॉ. श्रद्धा चुग, डॉ. मनीषा, डॉ. मिनी लांजेवार, होमियो चिकित्सक डॉ. बीना सिंग, डॉ. अजय गजेंद्र, डॉ. प्रदीप चौधरी जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भिलाई, डॉ. आदर्श त्रिवेदी जिला संयोजक भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ दुर्ग एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने इस घटना की कड़े शब्दो मे निंदा की और दिवंगत डॉ. बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित की।