सीजी भास्कर, 18 सितंबर। आज सुबह करीब 6 बजे ED की चार सदस्यीय टीम ने भिलाई (Bhilai ED Raid) के हुडको और तालपुरी इलाके में दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला के घर यह छापेमार कार्रवाई चल रही है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 140 करोड़ रुपए के कस्टम मिलिंग घोटाले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) की रेड पड़ी है। टीम ने घर को चारों ओर से घेरकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों और लेन-देन से जुड़े कागजों की छानबीन की और दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किया है।
टुटेजा और ढेबर की गिरफ्तारी बाद शिकंजा
इससे पहले आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने इस घोटाले में मुख्य आरोपी रिटायर्ड IAS अधिकारी अनिल टुटेजा (Bhilai ED Raid) और रायपुर के होटल कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था।
दोनों से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर ही ED ने भिलाई में छापा मारा है। पूछताछ में कई अधिकारियों और मिलर्स की मिलीभगत के अहम सुराग मिले हैं।
ED इस मामले में पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल खंगाल रही है।
बीते साल एजेंसी ने मार्कफेड के पूर्व MD मनोज सोनी और मिलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया था। इनसे पूछताछ के बाद करोड़ों रुपए के लेन-देन की परतें खुलीं।
जानकारी के मुताबिक, ED को पूरे घोटाले में कई बड़े अधिकारियों और मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की संलिप्तता (Bhilai ED Raid) के पुख्ता सबूत मिले हैं। यही वजह है कि भिलाई के अलावा राज्य के 10 जिलों में एक साथ छापे की कार्रवाई की जा रही है। जांच में घोटाले से जुड़े और नाम सामने आने की पूरी संभावना है।