सीजी भास्कर, 24 जुलाई। भिलाई निगम के वार्ड-27 शास्त्री नगर स्थित महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में 10वीं और 12वीं में मेधावी बच्चों को विधायक रिकेश सेन की तरफ उनके प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शास्त्री नगर के विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने बताया कि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की पहल पर विधानसभा क्षेत्र की सभी शासकीय और निजी स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं में 65 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री और तात्कालीन शिक्षा मंत्री द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र और विधायक रिकेश द्वारा प्रदत्त मेधावी मेडल से सम्मानित किया जा रहा है। वर्तमान में विधानसभा का मानसून सत्र चलने की वजह से सभी स्कूलों में विधायक स्वयं नहीं पहुंच पा रहे हैं इसलिए भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक प्रतिनिधियों के विशेष आतिथ्य में यह सम्मान समारोह हो रहे हैं। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि अगले वर्ष 51 स्टूडेंट्स यह प्रशस्ति पत्र और सम्मान जरूर प्राप्त करें।
विशेष अतिथि दविंदर सिंह ने कहा कि एमएलए रिकेश सेन की इस पहल से वैशाली नगर विधानसभा की सभी स्कूलों में बच्चों के बीच उत्साह और उर्जा का संचार हुआ है। सभी बच्चे इस सम्मान को हासिल करने आगामी परीक्षाओं में अपने परिश्रम और ज्ञान से बेहतर अंक प्राप्त करेंगे और इसी स्कूल में सम्मानित भी होंगे।
इस दौरान अतिथियों ने 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले दसवीं के 9 और बारहवीं के 16 विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में गणेश साहू, संजू यादव, प्राचार्य सीमा साहू सहित सभी अध्यापकगण और स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।