सीजी भास्कर, 22 अक्टूबर। चोरी के एक बड़े मामले में स्मृतिनगर पुलिस (Bhilai Jewellery Theft Case) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ज्वेलरी दुकान से चोरी किए गए 29 नग सोने के मंगलसूत्र और दो सोने के बिस्किट बरामद किए हैं। चोरी का मुख्य आरोपित ज्वेलरी शॉप में सेल्समैन के रूप में काम करता था, जिसने साथी के साथ मिलकर 35 लाख रुपए के गहने चोरी कर लिए थे।
मामला इस प्रकार है
प्रार्थी रवि सोनी, पिता जवाहर सोनी, निवासी कोहका चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला, ने 14 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बड़ा भाई राजकुमार सोनी, जो पिछले नौ माह से कांति ज्वेलर्स, कोहका में सेल्समैन के रूप में काम कर रहा था, ने 13 अक्टूबर की शाम को भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए दुकान के लाकर में रखे 40 नग सोने के मंगलसूत्र (Bhilai Jewellery Theft Case) चोरी कर लिए।
चोरी गए गहनों की कुल कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी गई है। थाना सुपेला ने प्रकरण में धारा 316(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसीसीयू यूनिट और स्मृतिनगर चौकी टीम को जांच में लगाया गया।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में राजकुमार सोनी रायपुर की ओर जाते हुए दिखाई दिया। जांच आगे बढ़ाने पर पता चला कि राजकुमार अपने फुफेरे भाई सुरेंद्र सोनी के साथ था, जो रायपुर में ज्वेलरी गलाने का काम करता है। इस सुराग के आधार पर पुलिस ने दुर्ग के ब्राह्मणपारा स्थित किराए के मकान में दबिश दी।
यहां से पुलिस ने चोरी के 29 मंगलसूत्र, 11 मंगलसूत्र गलाकर बने दो सोने के बिस्किट, और ₹2 लाख नकद बरामद किए। आरोपी इन गहनों को बेचने की योजना बना रहे थे। दोनों आरोपितों राजकुमार सोनी और सुरेंद्र सोनी (Bhilai Jewellery Theft Case) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
सराहनीय रही पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रमोद रूसिया, उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह संधू, प्रआर जितेंद्र कुशवाहा, अशीष सिंह, प्रेम सिंह, आरक्षक अनिकेत चंद्राकर, हर्षित शुक्ला, कमल नारायण, और जुगनु सिंह की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ जारी है और यह भी जांचा जा रहा है कि उन्होंने पहले कहीं और भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया है या नहीं।