सीजी भास्कर, 10 सितम्बर | भिलाई के जुनवानी इलाके में मंगलवार देर रात Bhilai Kosha Nala Accident हुआ, जिसने पूरे मोहल्ले को दहला दिया।

जानकारी के मुताबिक, बारिश थमने के बाद तीन युवक – नरेंद्र वर्मा, पवन खुटेल और पीलू – मछली पकड़ने के लिए कोसा नाले पर पहुंचे थे। लेकिन जाल बिछाते समय हादसा हो गया।

पहला युवक फिसला, दूसरा बचाने कूदा
चश्मदीदों के मुताबिक, जाल डालते वक्त अचानक पवन का पैर फिसल गया और वह नाले के तेज बहाव में बहने लगा। उसे बचाने के लिए उसका साथी पीलू पानी में कूद पड़ा।

लेकिन पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों गहराई में समा गए। वहीं, तीसरे साथी नरेंद्र ने बहाव को देखते हुए पानी में उतरने की हिम्मत नहीं की और तुरंत आसपास के लोगों को बुलाने चला गया।
112 पर कॉल और रातभर खोजबीन
Bhilai Kosha Nala Accident : हादसे की खबर मिलते ही पवन का छोटा भाई कृष्णा मौके पर पहुंचा और तुरंत आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल किया।
रात भर मोहल्ले के लोग टॉर्च और रस्सियों की मदद से दोनों युवकों की तलाश करते रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
SDRF और पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
बुधवार सुबह से ही SDRF team search operation में जुट गई है।
स्मृति नगर चौकी प्रभारी गुरविंदर संधू ने बताया कि पुलिस और SDRF की संयुक्त टीम स्थानीय लोगों के साथ नाले के दोनों किनारों पर तलाशी कर रही है।
लोगों में दहशत और चिंता का माहौल
Bhilai Kosha Nala Accident : इस हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है। परिजन बेसब्री से अपने बच्चों के सुरक्षित लौटने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
वहीं, स्थानीय लोग कह रहे हैं कि बरसात के बाद नाले का जलस्तर और बहाव खतरनाक हो जाता है, ऐसे में वहां जाना बेहद जोखिम भरा होता है।
एसडीआरएफ ने खोजा पीलू की बॉडी
कंट्रोल रूम दुर्ग के सुचना के अनुसार एम जे कॉलेज जुनवानी विनोबा नगर के नाले में दो व्यक्ति बह गए है।
जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशा अनुसारदुर्ग एसडीआरएफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंची।
वृहद सर्च ऑपरेशन से एक व्यक्ति के शव को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतक की पहचान पीलू निषाद पिता फूल सिंह निषाद उम्र 50 वर्ष निवासी विनोबा नगर जुनवानी भिलाई के रूप में हुई है।