भिलाई (Bhilai) में कानून व्यवस्था को लेकर (Bhilai Police Action) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले एक हफ्ते में 180 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 38 आरोपियों को Arms Act के तहत पकड़ा गया है, जबकि 142 लोगों को समाज में अशांति फैलाने और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत जेल भेजा गया।
धारदार हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपी
दुर्ग पुलिस (Durg Police) ने बताया कि सिर्फ सात दिनों में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 38 आरोपियों को धारा 27(1) Arms Act के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से कई धारदार हथियार जब्त किए।
थाना सुपेला से 13, पद्मनाभपुर से 4, दुर्ग, मोहन नगर, वैशाली नगर और खुर्सीपार से 3-3, भिलाई नगर व छावनी से 2-2, जबकि जामुल, अंडा, रानीतराई, अमलेश्वर और नंदिनी नगर से 1-1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
Bhilai Police Action : 142 उपद्रवियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
(Bhilai Crime Crackdown) के तहत पुलिस ने उन तत्वों पर भी शिकंजा कसा जो इलाके में झगड़े भड़काने, अपराध की साजिश रचने या लोगों में तनाव फैलाने का काम कर रहे थे। इस दौरान 104 मामलों में 142 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
थाना पुलगांव से 27, उतई से 16, नेवई से 12, अंजोरा से 12, नंदिनी नगर से 7, मोहन नगर से 5, वैशाली नगर से 5, बोरी से 5, भिलाई नगर से 9, और अन्य थानों से दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया।
शहर में अमन-चैन बनाए रखने का अभियान
दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस पूरी कार्रवाई का मकसद शहर में शांति और सुरक्षा (Law and Order Bhilai) को मजबूत करना है। पुलिस का कहना है कि उन सभी तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी जो किसी भी तरह से समाज में भय या अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करेंगे।
Bhilai Police Action : भविष्य में भी जारी रहेगा सख्त रवैया
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि (Bhilai Police Operation) आगे भी जारी रहेगा। किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी जो बार-बार अशांति फैलाने की कोशिश करते हैं।
