भिलाई (Bhilai Road Accident) के पावर हाउस क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खेरधा जामुल निवासी संजय टंडन (29 वर्ष), जो बीएसपी में ठेका श्रमिक (BSP Contract Worker) के रूप में कार्यरत हैं, काम से लौटते समय एक बाईक की ठोकर से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल सड़क किनारे सुरक्षित किया और पुलिस को सूचना दी।
साइकिल पर घर लौट रहे श्रमिक को सामने से लगी बाईक की ठोकर
छावनी थाना पुलिस (Chhawani Police Case) के मुताबिक, गुरुवार शाम लगभग 5:30 बजे के करीब यह हादसा हुआ। संजय अपनी साइकिल से सेक्टर-1, भिलाई से अपने गांव खेरधा लौट रहे थे। तभी होंडा शोरूम के पास पावर हाउस क्षेत्र में सामने से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 07 CV 1924) ने लापरवाहीपूर्वक टक्कर मार दी (Negligent Driving)।
तेज टक्कर के बाद साइकिल सवार सड़क पर गिर पड़ा, जिससे उसके पैर के अंगूठे और हाथ की उंगली में चोट आई, जबकि साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
Bhilai Road Accident: घायल की हालत स्थिर, पुलिस ने आरोपी चालक पर किया केस दर्ज
घायल को प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, बीएनएस की धारा 125(ए) और 281 के तहत मामला दर्ज किया है।
छावनी थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की जांच जारी है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। साथ ही, चालक की पहचान की पुष्टि कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Negligent Driving पर बढ़ेगी सख्ती, पुलिस की अपील
पुलिस विभाग ने अपील की है कि लोग सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और गति सीमा का पालन करें। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की Negligent Driving न सिर्फ दूसरों के लिए बल्कि चालक के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है।
