सीजी भास्कर, 20 अगस्त। महाराणा प्रताप भवन सेक्टर-7 परिसर में स्थित मां जगदंबा मंदिर में बीती रात चोरों ने तीन ताले तोड़े और मंदिर का सारा कैश ले भागे हैं।
सुबह से पुलिस आसपास पूछताछ करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
बताया जा रहा है कि मंदिर में लगभग 70-80 हजार रुपए कैश रखा हुआ था जो चोरी हो गया।
आज सुबह मंदिर में चोरी का पता लगते ही समिति के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

भिलाई नगर पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप भवन परिसर में मां जगदंबा मंदिर स्थित है।

मंदिर का संचालन समिति द्वारा किया जाता है। मंदिर में पूजा पाठ के लिए नियमित रूप से पुजारी की व्यवस्था की गई है।

रात को मंदिर के सामने का गेट बंद कर दिया जाता है।
मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को मंदिर में सेंधमारी हुई। मंदिर के गेट में लगे तीन तालों को तोड़कर मंदिर का कैश पार किया गया।
भवन परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे भी खराब हैं जिसके कारण चोरों का फुटेज भी नहीं आ पाया।
अब आगे की जांच के बाद इसका खुलासा हो सकेगा। चूंकि महाराणा प्रताप भवन व्यस्त मार्ग से लगा हुआ है इसलिए आस पास के सीसीटीवी के फुटेज से फिलहाल कोई लीड नहीं मिल पाई है।