बीएसपी टाउनशिप की वारदात
भिलाई नगर, 06 नवंबर। बीएसपी टाउनशिप में फूल तोड़ रही महिला के गले से चैन खिंच कर स्कूटी सवार निकल भागा है। लॉकेट सहित होने की चैन लगभग 2 तोले की बताई जा रही है। (Chain snatching in Bhilai)
भट्टी पुलिस (Durg Police) इस मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 304(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लगी है।

घर के सामने खड़ी की स्कूटी : Chain snatching in Bhilai
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि –
सेक्टर-1, सड़क-9 निवासी कमला शर्मा (63 वर्ष) के साथ सुबह लगभग पौने 7 बजे यह घटना हुई। श्रीमती शर्मा प्रतिदिन की तरह बुधवार को सुबह अपने घर के बाउण्ड्रीवाल के अंदर गुड़हल के फूल को तोड़ रही थीं। उनके गले में सोने की चैन थी।
गले से सोने की चैन झपटा मार भागा
फूल तोड़ते समय बाउण्ड्रीवाल के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति स्कूटी से पहुंचा। कमला के अनुसार उसने घर के सामने रोड में गाड़ी खड़ी की। तेजी से आया और गले से सोने की चैन झपटा मार भागा।
श्रीमती कमला आस पास के लोगों को चिल्लाईं, पीछे दौड़ीं लेकिन वह अज्ञात व्यक्ति अपनी स्कूटी से भाग गया। (Chain snatching in Bhilai)
Chain snatching in Bhilai : लॉकेट सहित चैन का वजन लगभग 2 तोला
घटना को पड़ोसी मुरली एवं पति रमाकांत शर्मा को बताने के बाद महिला रिपोर्ट लिखाने थाना पहुंची। लॉकेट सहित चैन का वजन लगभग 2 तोला बताया गया है।
पुलिस सीसीटीवी कैमरे और आस-पास पतासाजी कर आरोपी तक पहुंचने प्रयास में जुट गई है।
