सीजी भास्कर, 28 मार्च। सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे “Ghibli ट्रेंड” कहा जा रहा है। इस ट्रेंड में छत्तीसगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और पंडरिया भाजपा विधायक भावना बोहरा की भी एंट्री हो गई है।
बघेल ने इस ट्रेंड को अपनाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह हरे-भरे खेतों में खड़े नजर आ रहे हैं। इस फोटो को एनीमे स्टाइल में बदलते हुए उन्होंने लिखा, “दोस्ती बनी रहे… #Ghibli”। उनकी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
इसी ट्रेंड में डिप्टी सीएम और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी अपनी एक तस्वीर इसी स्टाइल में अपने X अकाउंट पर पोस्ट की है।
भाजपा विधायक भावना बोहरा ने भी बुजुर्ग महिला के साथ खुद की एक तस्वीर “Ghibli ट्रेंड” में अपने अकाउंट पर पोस्ट की है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, #Janseva_Hi_Bhawna #ghiblistyle #Ghibli।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर को Ghibli आर्ट स्टाइल में बदलकर X पर पोस्ट किया था।
क्या है “Ghibli ट्रेंड”
इस ट्रेंड में लोग अपनी असली तस्वीरों को एक खास एनीमे स्टाइल में बदल रहे हैं, जो जापानी एनीमेशन स्टूडियो “Studio Ghibli” की एस्थेटिक से प्रेरित है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे “Ghibli ट्रेंड” को अब भारतीय राजनीति में भी जगह मिल गई है।
जापानी एनीमेशन स्टूडियो Ghibli की आर्ट स्टाइल में तस्वीरों को बदलने का यह ट्रेंड आम यूजर्स से लेकर सेलेब्रिटीज तक में छाया हुआ था, लेकिन अब बड़े राजनीतिक चेहरे भी इसे फॉलो कर रहे हैं।
कैसे तैयार होती है Ghibli AI तस्वीर
यह ट्रेंड एक AI-आधारित इमेज जनरेशन टूल पर आधारित है, जो किसी भी फोटो को घिबली स्टूडियो की एनीमेशन फिल्मों की तरह स्टाइलिश कर देता है। इसका लुक मायाजाकी की फिल्मों की तरह होता है, जिसमें सौम्य रंग, डिटेल्ड बैकग्राउंड और एक्सप्रेसिव चेहरे होते हैं।
नेताओं में क्यों पॉपुलर हो रहा है?
- युवाओं को आकर्षित करने का नया तरीका
- सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बने रहने की रणनीति
- AI और डिजिटल ट्रेंड को अपनाने का संकेत शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्रेंड को फॉलो किया है।
कौन-कौन से नेता कर रहे हैं इस ट्रेंड को फॉलो?
देश के कई नेता और बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपनी AI-जनरेटेड Ghibli स्टाइल फोटो शेयर कर चुके हैं, जिससे यह ट्रेंड और भी तेजी से वायरल हो रहा है। OpenAI ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने GPT-4o में एक इमेज जनरेशन फीचर जोड़ा है, जिससे ChatGPT यूजर्स अब तस्वीरें भी बना सकते हैं। यह फीचर दो दिन पहले से ज्यादातर यूजर्स के लिए उपलब्ध हो चुका है, जिसमें फ्री, प्लस और प्रो सब्सक्रिप्शन वाले सदस्य भी शामिल हैं।
अगर आप भी इस ट्रेंड को आज़माना चाहते हैं, तो कुछ AI टूल्स उपलब्ध हैं जो आपकी फोटो को Ghibli स्टाइल एनीमेशन में बदल सकते हैं।