सीजी भास्कर 15 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ में वार्ड बॉय और वार्ड आया की परीक्षा में एक अनोखी घटना सामने आई। बिलासपुर के सीएमडी कॉलेज परीक्षा केंद्र में एक अभ्यर्थी को सिर्फ इसलिए प्रवेश नहीं मिला क्योंकि उसने भूरे रंग की टी-शर्ट (Bhure Shirt Exam Incident) पहनी थी। जब बार-बार मना किया गया, तो युवक ने टी-शर्ट उतार दी और खुले बदन परीक्षा देने बैठ गया।
ड्रेस कोड बना विवाद का कारण
परीक्षा केंद्र में लागू ड्रेस कोड ने कई अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। नियम के मुताबिक, सभी को हल्के रंग के कपड़े और हाफ स्लीव शर्ट पहनना अनिवार्य था। जो अभ्यर्थी डार्क कलर या फुल स्लीव में आए, उन्हें प्रवेश नहीं मिला।
विनय सागर नाम के युवक ने बताया कि वह समय पर पहुंचा था, लेकिन गेट पर रोक दिया गया। जब किसी ने मदद नहीं की, तो उसने टी-शर्ट उतार दी और परीक्षा दी।
Bhure Shirt Exam Incident : कई अभ्यर्थियों ने गंवाया मौका
इस बीच, कई अन्य परीक्षार्थी भी ड्रेस कोड के कारण परीक्षा से वंचित रह गए। कुछ ने कहा कि वे समय पर पहुंचे, फिर भी गेट बंद कर दिया गया। गेट बंद होने का समय 10:30 था, लेकिन कई लोग 10:25 पर आने के बावजूद अंदर नहीं जा पाए।
(Exam Center Entry Issue) इस स्थिति को लेकर अभ्यर्थियों ने व्यापमं के नियमों पर सवाल उठाए और कहा कि इतनी सख्ती अनुचित है।
100 पदों के लिए परीक्षा, लेकिन नियम बने बाधा
इस परीक्षा के जरिए 100 पदों पर नियुक्ति होनी है। लेकिन ड्रेस कोड और समयसीमा की गड़बड़ियों ने परीक्षा को विवादों में ला दिया। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि अनियमितताओं की वजह से मेहनत पर पानी फिर गया।
(Chhattisgarh Vyapam Exam) अब सवाल यह है कि क्या इतने कड़े नियम वाकई जरूरी थे या फिर इसने अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ किया।