सीजी भास्कर, 14 अक्टूबर। हैदराबाद में ओवैसी को टक्कर देने वाली भाजपा नेत्री माधवी लता को गिरफ्तार कर लिया गया है। माधवी ने लोकसभा चुनाव 2024 में असदुद्दीन ओवैसी को टक्कर दी थी। माधवी लता सिकंदराबाद के मंदिर में हुई तोड़फोड़ के खिलाफ धरना दे रही थीं। तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब हो कि दुर्गा पूजा में विसर्जन के बाद देश की कई जगहों से लगातार बुरी खबर सामने आ रही है। बहराइच के बाद अब तेलंगाना के सिकंदराबाद में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। मंदिर में तोड़फोड़ के खिलाफ धरना दे रहे लोगों में बीजेपी नेता माधवी लता भी शामिल थीं। तेलंगाना पुलिस ने एक्शन लेते हुए माधवी लता को गिरफ्तार कर लिया है। माधवी लता की गिरफ्तारी के बाद मामला और भी ज्यादा गंभीर हो गया है। उनके समर्थकों ने सिंकदराबाद में हंगामा शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि सिकंदराबाद के मुथ्यालम्मा मंदिर में कथित तौर पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। कई लोगों का आरोप है कि अज्ञात शख्स ने मंदिर में घुसकर पवित्र मूर्ति को खंडित कर दिया है। आरोपी ने मंदिर को भी अपवित्र किया है। स्थानीय लोगों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला पूरे इलाके में आग की तरह फैल गया। कई लोगों ने इस घटना के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना देने वाले लोगों में बीजेपी नेता माधवी लता भी मौजूद थीं।
केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना के बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने मंदिर का दौरा करते हुए प्रदर्शनकारियों से बात की। उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताया है। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि कुछ लोग जानबूझकर सामुदायिक मतभेद बढ़ाना चाहते हैं। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। वो यहां चोरी करने नहीं आया था बल्कि हिंदू समाज को नीचा दिखाने आया था। हैदराबाद में यह घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। दो दिन पूर्व 12 अक्टूबर को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। दुर्गा पूजा के पंडाल में एक शख्स ने दुर्गा माता की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। तेलंगाना पुलिस के अनुसार आरोपी के पास घर नहीं था और वो बहुत भूखा था। इसलिए खाने की तलाश में वो पंडाल में घुस गया और प्रसाद देने की कोशिश कर रहा था, तभी पंडाल में मौजूद मूर्ति गलती से खंडित हो गई।