सीजी भास्कर, 24 अगस्त। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद अंतर्गत शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ FIR दर्ज की है। यूट्यूबर पर आरोप है कि उसने अपने चैनल पर भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निधन की झूठी खबर फैलाई है। इस खबर के बाद समर्थकों में रोष और गुस्सा देखने को मिला था, इसको लेकर पुलिस को एक लिखित शिकायत भी की गई। इस शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यूट्यूब के संबंधित चैनल के खिलाफ FIR दर्ज की है।
आपको बता दें कि You tuber पर आरोप है कि उसने अपने चैनल पर भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निधन की झूठी खबर फैलाई है। इस बात गाजियाबाद के शालीमार थाना क्षेत्र के निवासी राजेश सिंह ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी थी कि सबसे तेज खबर न्यूज लाइव टीवी नाम के यूट्यूब चैनल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निधन की झूठी खबर चलाई है। इस खबर के बाद से राजनाथ सिंह के समर्थकों में गुस्सा देखने को मिला है। लोगों ने इसका विरोध भी जताया है। शिकायत में आरोपी को गिरफ्तार करने की भी मांग की गई है हालांकि पुलिस ने अब इस शिकायत पर एक्शन लेते हुए यूट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अब इस मामले की जांच की जाएगी।बता दें कि अब साइबर पुलिस भी अफवाहें फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रख रही है।