सीजी भास्कर, 23 अगस्त। आए दिन रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी गिरफ्तार हो रहे हैं, लेकिन फिर भी रिश्वतखोरी नहीं रुक रही है। आज जिस हेड कांस्टेबल को रंगे हाथ ACB ने गिरफ्तार किया वहां से विजिलेंस थाना मात्र 100 मीटर की दूरी पर चल रहा था। हेड कांस्टेबल एक व्यक्ति को धमकाते हुए FIR से नाम हटाने की एवज में 20 हजार रूपये की डिमांड कर रहा था।
आपको बता दें कि करनाल जिले में एसीबी की टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। आज एक हेड कांस्टेबल को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हेड कांस्टेबल का नाम संजीव बताया जा रहा है, जिसे 20 हजार रुपये के साथ रंगे हाथों करनाल के सेक्टर 32-33 से एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी संदीप को एसीबी की टीम अपने साथ थाने ले गई है, जहां उससे पूछताछ होगी।बताया जा रहा है कि संजीव कुमार ने करनाल के राजीवपुरम इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति से झगड़े के मामले में FIR से नाम हटाने के एवज में 20 हजार की डिमांड की थी जबकि उसने किसी प्रकार कोई क्राइम नहीं किया था लेकिन हेड कांस्टेबल ने उसे FIR की धमकी देते हुए 20 हजार का सौदा तय करते हुए कहा, नहीं दिया तो FIR में नाम डाल दूंगा।एसीबी की जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति आरोपी को पैसे नहीं देना चाहता था, जिसके चलते उसने तुरंत मामले की सूचना टीम को दी। इसके बाद एसीबी ने योजना बनाकर अपने आरोपी को पकड़ लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।