सीजी भास्कर, 27 अगस्त। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हाई प्रोफाइल जुए की फड़ पर पुलिस ने होटल बेबीलोन कैपिटल में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यहां 10 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपियों में कई रसूखदार और कारोबारी शामिल हैं। दूसरी तरफ पुलिस ने जुआरियों तेलीबांधा थाना लाया और 1 घंटे बाद छोड़ दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बेबीलोन होटल के रुम नंबर 115 में बड़ा जुआ चल रहा था। इसकी जानकारी तेलीबांधा पुलिस को मिली। तेलीबांधा थाना और साइबर की टीम ने होटल में दबिश दी। इस दौरान होटल के कमरे में लोगों का मजमा लगा हुआ था। पुलिस ने जुआरियों के पास से 2 लाख रुपए कैश और ताश की पत्तियां जब्त की है। पुलिस की यह कार्रवाई कल रात 12 से 1 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। होटल से आरोपियों को थाने लाया गया। इसके बाद जुआरियों को थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने जिन लोगों को जुआ खेलते पकड़ा था, उनमें से ज्यादातर लोग कारोबारी और रसूखदार परिवार से थे। जुआरी बारी-बारी से थाने से बाहर निकल गए।