सीजी भास्कर, 25 अगस्त। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने एक बार फिर जातिगत जनगणना की मांग की और कहा कि दलित, आदिवासी या ओबीसी समुदाय की कोई भी महिला मिस इंडिया ब्यूटी कॉम्पीटिशन में शामिल नहीं हुई।
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने मिस इंडिया की लिस्ट देखी कि इसमें कोई दलित या आदिवासी महिला होगी, लेकिन उसमें दलित, आदिवासी या ओबीसी की कोई महिला नहीं थी। राहुल गांधी ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि 90 फीसदी लोगों के पास जरूरी स्किल, टेलेंट और ज्ञान होने के बावजूद वे सिस्टम से जुड़े नहीं हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि 90 प्रतिशत आबादी के बीच संपत्ति का वितरण किस तरह किया जा रहा है? उन्होंने आगे कहा सिर्फ जाति जनगणना करना ही काफी नहीं है। यह समझना भी महत्वपूर्ण है कि धन का वितरण कैसे हो रहा है।