सीजी भास्कर, 20 अगस्त। भारत में कल 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है। यह आह्वान सुप्रीम कोर्ट की ओर से SC और ST श्रेणी में सब-कैटेगरी को लेकर सुनाए गए फैसले के विरोध में किया गया है लेकिन भारत बंद छत्तीसगढ़ में बेअसर हो सकता है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के बड़े व्यापारिक संगठन छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इसे अपना समर्थन नहीं दिया है। व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद करने से इंकार कर दिया है, ऐसे में मार्केट खुला ही रहेगा।चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल से छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ, सर्व समाज के पदाधिकारियों ने संपर्क कर रायपुर के चैंबर भवन में पदाधिकारियों ने बैठक की। बंद का समर्थन कर रहे संगठनों से आए पदाधिकारियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जारी आरक्षण वर्गीकरण के आदेश के विरोध में ‘भारत बंद’ के लिए समर्थन मांगने पहुंचे हैं। चैंबर प्रदेश अयक्ष अमर पारवानी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर इस भारत बंद को लेकर जानकारी हमें नहीं मिली है, बिना पूर्व सूचना के अचानक बंद को समर्थन देने से चैंबर ने इंकार कर दिया।चैंबर की ओर से कहा गया कि प्रदेश के छोटे-छोटे व्यापारी, रेहड़ी पटरी और व्यापारिक संगठन जुड़े हुए हैं, जो फल सब्जी, दूध और अन्य कच्चे सामान का व्यवसाय करते हैं। बिना पूर्व सूचना के आकस्मिक बंद से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। चैंबर की परंपरा के अनुसार अल्प समय में बिना पूर्व सूचना या व्यापारिक संघों की बैठक के बिना ‘भारत बंद’ का समर्थन करने में असमर्थ हैं।