सीजी भास्कर, 27 अगस्त। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बदसलूकी मामले में सोमवार देर शाम पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई कर ही रही थी कि भिलाई-चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर, पार्षद अभिषेक वर्मा, रमन्ना, पप्पू चंद्राकर, नजरूल इस्लाम, असफाक अहमद समेत अन्य लोगों ने जिम संचालक अमित लखवानी को उठाकर जबरन अपने साथ ले आए और उससे साथ मारपीट कर दी। बाद में उसे भिलाई 3 थाना छोड़कर भाग गए। अमित की शिकायत पर पुलिस ने सभापति समेत सभी लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 140 (3), 189(2), 190, 296, 351(2),115(2), 3 (5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
आपको बता दें कि घटना की जानकारी लगते ही भिलाई-3 थाने में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। कांग्रेसियों पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा था। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों को अन्य थानों का फोर्स बुलाया पड़ा। इसके बाद भी लोगों का आक्रोश शांत होने का नाम नहीं ले रहा था। इस बीच घटना की सूचना पर तत्काल वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह लोगों को समझा- बुझाकर शांत कराया। उन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा से तत्काल फोन पर चर्चा की। इस प्रकरण में पुष्पराज सिंह की रिपोर्ट पर निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर समेत अन्य लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके बाद रात साढ़े 11 बजे प्रदर्शनकारी थाना से लौट गए हैं। इस दौरान घटना को लेकर विधायक रिकेश सेन ने क्या कहा, देखिए विडियो –