सीजी भास्कर, 12 सितंबर। दुर्ग शहर में बीती रात्रि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुर्ग के पीडब्ल्यूडी विभाग के भवन में कुछ लोगों के द्वारा 52 परियों का खेल खेला जा रहा है, इसके बाद यहां जब लोगों ने छापा मार कार्रवाई की तो पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों के साथ ही आजू-बाजू के जो पीडब्ल्यूडी विभाग के आसपास दुकान लगाते हैं वो लोग भी 52 परियों के खेल में कर्मचारियों के साथ शामिल और मशगूल पाए गए। विडियो वायरल होते ही लोग चटखारे ले कह रहे हैं “अब आएगा मजा”।
वीडियो में साफ बोला जा रहा है कि PWD भवन में 52 परियों का खेल खेला जा रहा है इससे जिला प्रशासन के कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं, वहीं इस मामले की जानकारी यहां के आला अधिकारियों को भी होने की बात सुनी जा रही है लेकिन कोई कुछ भी बोलने से बच रहा।
इस संबंध में जब मीडिया ने यहां के अधिकारियों से बातचीत की तो उन्होंने दबी जबान में कहा कि यह खेल पिछले कई दिनों से खेला जा रहा है जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन कोई भी सामने आने को तैयार नहीं है।
आपको बता दें कि यह वीडियो कुछ समय पहले ही फेसबुक पर अपलोड करके सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है, “CG Bhaskar” ने इस विडियो की पतासाजी की, लोग दबी जुबान इसकी जानकारी होने की बात स्वीकार भी रहे हैं मगर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं।
सोशल मीडिया पर इस वायरल विडियो की पुष्टि न होने से यह भी नहीं बताया जा सकता है कि पीडब्ल्यूडी के किस भवन में ऐसा खेला हो रहा है। वास्तविकता जो भी हो मगर इस तरह शासकीय भवनों के कमरे में मजलिस जमा हार जीत का खेल भला कैसे हो सकता है। बहरहाल विडियो के संबंध में पड़ताल के प्रयास जारी हैं।