सीजी भास्कर, 26 अगस्त। पुरानी भिलाई थाना में आज रात फिर बवाल हो गया है। भिलाई-3 चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर, पार्षद रमन्ना को एक युवक को पकड़ कर मारते हुए थाना लाए जाने के विरोध में भाजपा, बजरंग दल सहित सैकड़ों लोग कांग्रेस के इन नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर थाना के सामने एकत्रित हो गए हैं।
पुरानी भिलाई थाना तक एक युवक को जिम से उठाकर मारते हुए थाना लाने की घटना को लेकर एफआईआर करने की मांग की जा रही है। थाना परिसर मेंं भी पुलिस के सामने युवक को थप्पड़ मारने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर भी लिया है।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले में तैनात सुरक्षा कर्मियों से प्रदर्शन कर रहे कुछ युवकों की अनबन और उनसे भिड़ने की शिकायत के आधार पर कांग्रेस ने उन युवकों पर अपराध दर्ज करने की मांग की थी। घटना में विडियो के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए थाना लाया था। भिलाई-3 के युवक पुष्पराज सिंह से भी बयान लिया जा रहा था।
कांग्रेस के स्थानीय नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुरक्षा कर्मियों से धक्का-मुक्की के लिए पुष्पराज का भी नाम ले रहे थे, शिकायत के आधार पर पुलिस पुष्पराज सिंह से पूछताछ कर ही रही थी कि दूसरी तरफ पुष्पराज के जिम से अमित लखवानी नामक युवक को कांग्रेस के कुछ लोग पकड़ कर पुरानी भिलाई थाना ले आए।प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर, पार्षद रमन्ना, कांग्रेस नेता नजरूल, पार्षद अभिषेक वर्मा ने अमित को जिम से उठा कर मारते हुए एक कार में पुरानी भिलाई थाना लेकर आए हैं। अमित लखवानी का अपहरण कर मारपीट करते हुए जबरन थाना लाना और थाना परिसर में भी कांग्रेस नेताओं द्वारा मारपीट किए जाने का भी आरोप लगाते हुए बजरंग दल और अन्य संगठनों ने थाना घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग पर थाना के सामने लगे सीसीटीवी को सार्वजनिक तौर पर जब देखा गया तो उसमें पकड़ कर लाए अमित को थाना परिसर में थप्पड़ मारते हुए सभापति कृष्णा चंद्राकर और पार्षद रमन्ना दिखाई पड़ रहे हैं। विडियो में नजरूल, पार्षद अभिषेक वर्मा भी दिखाई पड़ रहे हैं। इस विडियो के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि सभापति कृष्णा चंद्राकर एवं समर्थकों के द्वारा जिम संचालक के साथ मारपीट की गई है, जो कि गलत है। सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि घटना की सूचना पर विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन भी पुरानी भिलाई थाना पहुंचे और वस्तुस्थिति को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा से चर्चा की और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन प्रदर्शनकारियों को दिया। रात साढ़े 11 बजे प्रदर्शनकारी वापस लौटे हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेश वर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा सहित भाजपा, युवा मोर्चा, बजरंग दल सहित अन्य संगठन के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।