सीजी भास्कर, 28 अगस्त। RSS प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरएसएस चीफ मोहन भागवत को मिलने वाली सुरक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को दी जाने वाली सिक्योरिटी के बराबर हो गई है। उनको एडवांस सिक्योरिटी लाइजन यानी ASL श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
मोहन भागवत को अब पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के समान सुरक्षा घेरा हासिल है। इससे पहले उनको Z + कैटेगरी की सुरक्षा हासिल थी। ASL सिक्योरिटी का बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा है। जिसमें CISF की टीम उस स्थान पर पहले से ही मौजूद रहेगी जहां भागवत को जाना होगा। इसमें हेलिकॉप्टर यात्रा की अनुमति भी सिर्फ विशेष रूप से डिजाइन किए गए चॉपर में दी जाती है। नए प्रोटोकॉल के तहत, जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग समेत स्थानीय एजेंसियां भागवत की सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगी। बताया जा रहा है कि मोहन भागवत की सुरक्षा IB के थ्रेट अलर्ट के बाद बढ़ाई गई है।
जानकारी के मुताबिक RSS चीफ कट्टरपंथी इस्लामी संगठनों सहित कई ऑर्गेनाइजेशन के निशाने पर हैं। इस वजह से उनकी जान को खतरा है। सरकार की अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों से आरएसएस चीफ को खतरे को लेकर इनपुट्स मिले हैं। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मोहन भागवत को एएसएस सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति की कैटेगरी में शामिल कर दिया है। सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सिक्योरिटी अपग्रेड के बारे में आधिकारिक तौर पर सूचित कर दिया गया है।