सीजी भास्कर, 28 अगस्त। झारखंड में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इससे पहले यहां अधिकारी कर्मचारियों के तबादले का सिलसिला चल पड़ा है। इस बीच अब प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। 5 जिलों के एसपी सहित 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कुमार गौरव को लातेहार, अमित कुमार सिंह को साहिबगंज, निधि द्विवेदी को जामताड़ा, अनिमेष नैथानी को गोड्डा और डॉ. विमल कुमार को गिरिडीह का नया एसपी बनाया गया है। वहीं अंजनी अंजन को रांची में एंटी करप्शन ब्यूरो का एसपी बनाया गया है। अंजनी कुमार झा हजारीबाग स्थित झारखंड पुलिस एकेडमी में बतौर एसपी तैनात किए गए हैं। इसी तरह दीपक कुमार शर्मा को एससीआरबी, नाथू सिंह मीणा को एसआईबी और मनीष टोप्पो को रांची में स्पेशल ब्रांच के एसपी के तौर पर पोस्टिंग दी गई है। हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 24 अधिकारियों का तबादला भी किया गया था। 2006 बैच के आईएएस अधिकारी विप्र भाल को राज्यपाल का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था। इसके अलावा नितिन मदन कुलकर्णी को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था, मस्त राम मीणा जो योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव थे उन्हें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।