सीजी भास्कर, 16 अगस्त। वर्ष 2000 में नगर पालिक निगम के प्रथम चुनाव में पार्षद और एमआईसी में बाजार समिति के पहले प्रभारी स्व. मंगा सिंह की आज जयंती है। मंगा सिंह ने अपने पार्षदीय कार्यकाल में भिलाई शहर के विकास और उसे सजाने संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके इसी कार्यकाल और कर्मठता की स्मृति में नगर पालिक निगम की वर्तमान एमआईसी ने आकाशगंगा सुपेला थोक सब्जी मंडी का नामकरण मंगा सिंह के नाम करने का निर्णय लिया है। यह प्रस्ताव एमआईसी में पारित होने के बाद निगम महापौर नीरज पाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसी तरह गदा चौक से निजामी चौक फरीद नगर जाने वाली सड़क का नामकरण पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से होगा। नगर पालिक निगम भिलाई की एमआईसी बैठक में यह दोनों प्रस्ताव पारित हो गए हैं। महापौर नीरज पाल ने कहा कि आज मंगा सिंहजी की जयंती पर यह निर्णय लेकर निगम परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। एमआईसी में पारित होने के बाद अब यह प्रस्ताव निगम की सामान्य सभा बैठक में शामिल किया जाएगा और वहां सहमति बनने के बाद जल्द इस निर्णय को कार्यरूप में परीणित किया जाएगा। स्व. मंगा सिंह के साथ निगम में पार्षद रहे उनके साथियों ने एमआईसी के इस निर्णय का स्वागत किया है।