Bilaspur News | 1 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। सकरी थाना और एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट (ACCU) की संयुक्त कार्रवाई में मां-बेटे समेत चार तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के कब्जे से 30 किलो गांजा, दो कारें, ₹2.5 लाख नकद, मोबाइल फोन, और कुल ₹20.34 लाख की अवैध संपत्ति जब्त की गई है।
कैसे हुआ खुलासा?
बुधवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरभट्ठी खुर्द इलाके के मुसलमान मोहल्ला में कांति पांडेय नाम की महिला और उसका बेटा गिरीश पांडेय ओडिशा से मंगवाए गए गांजे की बोरियां कार में भर रहे हैं। सकरी पुलिस और ACCU की टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर दोनों ने कार का दरवाज़ा बंद कर खुद को घर में बंद कर लिया, लेकिन टीम ने उन्हें बाहर बुलाकर पूछताछ की।
जब्त हुई कार से निकला गांजा
पूछताछ और तलाशी के दौरान पुलिस को बलेनो कार से 30 किलो गांजा मिला। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने खुलासा किया कि ओडिशा से दो युवक – दीपक गंडा और दिलेश्वर नायक – यह माल लेकर आए थे।
घेराबंदी कर पकड़े गए ओडिशा के तस्कर
पुलिस ने त्वरित घेराबंदी करते हुए सकरी थाना क्षेत्र में एक दूसरी कार से दोनों ओडिशा निवासी तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान इस प्रकार है:
- कांति पांडेय (46) – चोरभट्ठी खुर्द निवासी
- गिरीश चंद पांडेय (30) – कांति पांडेय का बेटा
- दिलेश्वर नायक (35) – निवासी भठली, जिला बरगढ़, ओडिशा
- दीपक गंडा (28) – निवासी अंबाभना, जिला बरगढ़, ओडिशा
पहले भी पकड़ी गई थी महिला, अब बेटे को फंसा रही थी
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी महिला पहले भी कवर्धा में गांजे के साथ पकड़ी जा चुकी है और इस समय जमानत पर बाहर थी। गिरफ्तारी के डर से उसने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की और अपने बेटे को मुख्य आरोपी बताने लगी। उसने पुलिसकर्मियों को रिश्वत देने का प्रयास भी किया, लेकिन महिला आरक्षकों की सतर्कता से उसकी चाल नाकाम हो गई।
ढाई लाख रुपये और लापरवाही बनी वजह
तस्करों ने गांजा छोड़कर जैसे ही लौटना शुरू किया, वे निश्चिंत हो गए थे। उन्हें भनक भी नहीं लगी कि पुलिस उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है। कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने गांजा बिक्री से कमाए ₹2.5 लाख नकद भी बरामद किए, जिन्हें कार में ही छिपाकर रखा गया था।
पुलिस की तत्परता से टूटी तस्करी की चेन
सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने न केवल चार तस्करों को दबोचा, बल्कि एक अंतरराज्यीय नेटवर्क की भी परतें खोली हैं। पुलिस अब इस केस को आगे बढ़ाकर ओडिशा से जुड़े नेटवर्क की भी जांच कर रही है।