सीजी भास्कर डेस्क, 12 अगस्त। कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की आज दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक है जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी बड़े कांग्रेस नेता होंगे शामिल। इस बैठक में अंतिम मंथन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को विधानसभा के बाद लोकसभा में भी बड़ी हार मिली है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी दिल्ली में आज छत्तीसगढ़ के नेताओं से वन-टू-वन चर्चा करेगी। इसके लिए पार्टी के लगभग सभी सीनियर नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। आज होने वाली चर्चा के बाद ही फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को फाइनल रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर कदम बढ़ाया जा सकता है।
आज बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, ताम्रध्वज साहू, मोहन मरकाम, फूलोदेवी नेताम, सप्तगिरी शंकर उल्का, विजय जांगिड़ समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
खबर मिली है कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के चेयरमैन और पूर्व केन्द्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। माना जा रहा है कि अपनी रिपोर्ट में आए तथ्यों को लेकर कमेटी आखिरी बार छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेगी। लोकसभा चुनाव में हार के कारणों को लेकर वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली की अगुवाई में गठित फैक्ट फाइंड की रिपोर्ट को लेकर छत्तीसगढ़ के नेताओं में हलचल बढ़ गई है। आज होने वाली बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट के साथ कमेटी के सदस्य हरीश चौधरी भी शामिल रहेंगे। इस बैठक के बाद अंतिम रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को सौंप दी जाएगी।