सीजी भास्कर, 13 अगस्त। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के जून 2024 सत्र के लिए संशोधित तारीखें 21 अगस्त से 4 सितंबर निर्धारित की है। इस परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग वाली याचिका उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान आज खारिज कर दी गई है।
मामले की सुनवाई कर रही सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचुड़ तथा अन्य न्यायाधीशों न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्र की खण्डपीठ ने कहा कि इस याचिका से अनिश्चितता होगी और इसके चलते अराजकता की स्थिति बनेगी। इस याचिका में याचिकाकर्ताओं ने 18 जून की परीक्षा को शिक्षा मंत्रालय द्वारा रद्द किए जाने और NTA द्वारा फिर से 21 अगस्त से आयोजित किए जाने पर आपत्ति जताते हुए याचिका दाखिल की थी।दूसरी तरफ NTA ने UGC NET जून 2024 सत्र के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को आबंटित परीक्षा की जानकारी के लिए ‘एडवांस एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप’ सोमवार को जारी कर दी। इससे उम्मीदवार अपना एग्जाम-डे ट्रैवल प्लान समय रहते बना सकते हैं। अपना परीक्षा शहर जानने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पोर्टल ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक सम्बन्धित पेज पर जा सकेंगे। इस पेज पर उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल को भरकर सबमिट करके अपनी एग्जाम सिटी जान सकते हैं।