सीजी भास्कर, 21 अगस्त। कोलकाता के आरजी कर कॉलेज-हॉस्पिटल की सुरक्षा अब CISF के हाथों में होगी।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीआईएसएफ की टीम ने आरजी कर कॉलेज-हॉस्पिटल का दौरा किया। इसके साथ ही इस संबंध में गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है।
गौरतलब हो कि हॉस्पिटल की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि अस्पताल परिसर में सीआईएसएफ की तैनाती की जाएगी। गृह मंत्रालय द्वारा पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को लिखी गई चिट्ठी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत अस्पताल परिसर में यह तैनाती होनी चाहिए। गृह मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन के लिए आईजी CISF कोलकाता सेक्टर शिखर सहाय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद सीआईएसएफ की टीम ने आज कोलकाता पुलिस के साथ आरजी कर हॉस्पिटल का दौरा किया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही पूरी तरह से अस्पताल परिसर की सुरक्षा CISF संभालेगी।