सीजी भास्कर, 19 फरवरी। बिलासपुर में कोका-कोला कोल्ड ड्रिंक बनाने का सिक्रेट फॉर्मूला चोरी हो गया है। कंपनी मैनेजमेंट ने फिलहाल एचआर पर फॉर्मूला चुराकर फरार होने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाया है। अब बिलासपुर जिला अंतर्गत सिरगिट्टी पुलिस इस धोखाधड़ी की तफ्तीश कर रही है।
आपको बता दें कि सिरगिट्टी बिलासपुर औद्योगिक क्षेत्र के नर्मदा कोल्डड्रिंक प्रायवेट लिमिटेड से यह खबर सामने आई है। यहां कोका कोला कंपनी की कोल्डड्रिंक बना कर डिपो से पूरे छत्तीसगढ़ में सप्लाई होती है। पुलिस शिकायत में बताया गया है कि फैक्ट्री का HR कोका कोला का गुप्त फॉर्मूला चुराकर फरार हो गया है, आशंका जताई गई है कि वह किसी दूसरी कम्पनी को फार्मूला बेच सकता है और फार्मूले को लीक कर कम्पनी को लंबी चपत लगा सकता है।
सिविल लाइन क्षेत्र सीएसपी ने बताया कि आरोपी कर्मचारी ने कोल्डड्रिंक निर्माण का गुप्त फॉर्मूला बाहरी लोगों को बेचने की कोशिश की है जिसकी भनक लगते ही कंपनी मैनेजमेंट ने शिकायत दर्ज करवाई है। फरार आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और गोपनीय जानकारी लीक करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। हर संभावित ठिकानों पर दबिश दे पूछताछ की जा रही है।