सीजी भास्कर, 16 अगस्त। राजस्थान के उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में दो छात्रों के बीच हुई लड़ाई और झड़प एक बड़े तनाव का वजह बन गई है। इस फसाद के कारण जहां मॉल और दुकानों में तोड़फोड़ कर लोगों ने सड़क पर भी जबरदस्त बवाल मचाया है। कई कारों में आग तक लगा दी गई है। पुलिस ने लाठी चार्ज करके उपद्रवियों को खदे़ड़ा और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जिले के कलेक्टर ने धारा-144 लगाने का ऐलान कर दिया है।
आपको बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में एक सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच कहासुनी हुई, जो कि देखते ही देखते झगड़े ने हिंसक रूप अख्तियार कर गई। एक छात्र ने अपने सहपाठी देवराज पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों में आग लगा दी। माहौल लगातार बिगड़ते देख प्रशासन को धारा 144 लागू करनी पड़ी। घटना आज दिन की है जब उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्ठियानी चौहट्टा स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विवाद हुआ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना से इलाके में माहौल तनावपूर्ण है। गुस्साई भीड़ ने एक गैरेज में खड़ी तीन-चार कारों में आग लगा दी और पथराव भी किया।
उदयपुर SP योगेश गोयल ने बताया कि इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि घायल छात्र का अस्पताल में इलाज जारी है। हम अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।
दूसरी तरफ उदयपुर की इस घटना से गुस्साए हिंदू संगठनों ने खेरवाड़ा नगर का बाजार बंद करने का आह्वान किया है, जिसके चलते हिंदू संगठनों ने बाजार को बंद करवाया। व्यापारियों और विभिन्न संगठनों ने बस स्टैंड पर एकत्रित होकर घटना की कड़ी निंदा की है।