बूढ़ा तालाब में हेरोइन बेचने पहुंचे, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा
सीजी भास्कर, 12 अगस्त | राजधानी रायपुर में ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। सोमवार दोपहर बूढ़ा तालाब इलाके में ड्रग्स बेचने आए युवक-युवती समेत 3 आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर दौड़ाकर गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपियों से कुल 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस फिलहाल यह जांच कर रही है कि यह हेरोइन कहां से लाई गई थी और किसे सप्लाई होनी थी।
ऐसे हुई कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बूढ़ा तालाब के पास 3 लोग ड्रग्स बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। कोतवाली थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपियों को पकड़ लिया।
बरामद हेरोइन का विवरण
- मोहम्मद जाहिद – 2 ग्राम 46 मिलीग्राम
- साहिल रजा – 2 ग्राम 16 मिलीग्राम
- अफजिया अख्तर उर्फ महक – 1 ग्राम 80 मिलीग्राम
तीनों आरोपी ग्राहक की तलाश में थे और मौके पर सौदा करने की तैयारी में थे।
ड्रग्स नेटवर्क से कनेक्शन की जांच
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गिरफ्तार आरोपी अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह से जुड़े हैं या नहीं। जांच में खासतौर पर इस बात पर फोकस है कि क्या इनका पाकिस्तान से हेरोइन सप्लाई नेटवर्क से कोई लिंक है।
अब तक 14 गिरफ्तार, करोड़ों की हेरोइन बरामद
पिछले दिनों टिकरपारा पुलिस ने 9 लोगों को पकड़ा था, जिनके पास से 1 करोड़ रुपये की हेरोइन मिली थी। पूछताछ में इन आरोपियों ने करीब 3 करोड़ रुपये के ड्रग्स बेचने की बात कबूल की थी।
ताज़ा कार्रवाई के साथ ही रायपुर पुलिस अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।