सीजी भास्कर 9 अप्रैल सैफ अली खान पर हुए हमले को भले ही 3 महीने का वक्त गुजरने को है, लेकिन अभी तक इस केस पर आए दिन नए-नए खुलासे होते रहते हैं. मंगलवार को पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 1000 पन्नों की लंबी-चौड़ी चार्जशीट दायर की. इस चार्जशीट में कई महत्वपूर्ण सबूत पेश किए गए हैं, जो जांच के दौरान आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ मिले थे. सबूतों में हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू के तीन टुकड़े भी शामिल हैं, जिन्हें अपराध स्थल से बरामद किया गया था.
एएनआई के अनुसार, बांद्रा पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने चार्जशीट दाखिल कर दी है. मुंबई पुलिस ने कहा, “इस चार्जशीट में पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ मिले कई सबूत शामिल हैं. यह चार्जशीट 1000 पन्नों से भी ज्यादा लंबी है. इस चार्जशीट में फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है, जिसमें कहा गया है कि अपराध स्थल पर सैफ अली खान के शरीर से और आरोपी के शरीर से मिले चाकू के टुकड़े एक ही चाकू के तीन टुकड़े हैं.”चार्जशीट में 70 से ज़्यादा गवाहों के बयान शामिलपुलिस ने अपनी बातचीत में जांच के दौरान पुलिस द्वारा मिले आरोपी के बाएं हाथ के फिंगरप्रिंट रिपोर्ट का भी जिक्र किया है. चार्जशीट में 70 से ज़्यादा गवाहों के बयान शामिल किए गए हैं, जिनमें सैफ अली खान, करीना कपूर खान, उनके घर के स्टाफ के लोग और दूसरे लोग शामिल हैं. पुलिस ने चार्जशीट में ये भी बताया कि कैसे आरोपी सैफ के घर से भागकर बांद्रा से दादर और फिर वर्ली पहुंचा.
चार्जशीट में हुए कई बड़े खुलासेचार्जशीट में कहा गया है कि आरोपी ने शुरू मेन गेट से एंट्री करने की कोशिश की, लेकिन फिंगरप्रिंट पहचाने जाने के डर ने उसे रोक दिया. इसके बाद वो बिल्डिंग के पीछे की ओर घूम गया, डक्ट एरिया का इस्तेमाल करके ऊपर चढ़ा और पहली मंजिल तक पहुंचने में कामयाब रहा. बता दें, 16 जनवरी को सुबह-सुबह सैफ अली खान के घर पर हमला हुआ था. उस दौरान हाथापाई में सैफ को काफी चोटें भी पहुंची थीं.