सीजी भास्कर, 13 अक्टूबर। बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इसी बीच निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार भी मैदान में उतर रहे हैं। पवन सिंह से विवाद के बीच अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली हैं। बीते कुछ दिन पहले ही उन्होंने जन सुराज पार्टी के चीफ प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी और इसके बाद ही अनुमान लगाया जा रहा था कि, वे जन सुराज पार्टी की उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगी। लेकिन अब वे निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली हैं।
ज्योति सिंह ने कई नेताओं से की मुलाकात
ज्योति सिंह ने ये भी बताया था कि, वह तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं से मुलाकात की थी और उन्होंने जन सुराज पार्टी से भी मुलाकात की थी। सभी से मिलने के बाद भी उनको कोई सीट नहीं मिली थी। इसके बाद ही अब वे काराकाट से चुनाव लड़ने वाली हैं।
काराकाट से चुनाव लड़ेंगी ज्योति (Bihar Assembly Election 2025)
बता दें, अगस्त 2025 में ज्योति सिंह ने तीन विधानसभा सीटों सीटों पर जनसंपर्क अभियान चलाया था, जिसमें काराकाट सीट भी शामिल थी। इसके अलावा उन्होंने काराकाट, नबीनगर और डिहरी में जनसंपर्क अभियान शुरू किया था। काराकाट लोकसभा के अंदर आने वाले क्षेत्र राजपूत बहुल क्षेत्र हैं। अभियान के वक्त ही ज्योति सिंह ने कई लोगों से घर जाकर बातचीत भी की थी और उनकी परेशानी समझने की कोशिश की थी।
प्रशांत किशोर से भी मिली थीं ज्योति सिंह
जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर से मिलने के बाद ज्योति सिंह ने बताया था कि दोनों के बीच क्या बात हुई है। उन्होंने पति पवन सिंह के साथ हुए विवाद का भी जिक्र करते हुए बताया था कि, वे अपने भाई के पास न्याया मांगने आई हैं। ज्योति सिंह ने कहा था कि वह बस ये ही चाहती हैं कि उनके साथ जो भी हुआ है वो किसी भी महिला के साथ ना हो।