सीजी भास्कर 6 नवम्बर बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के पहले चरण की वोटिंग के दौरान एक अप्रत्याशित वाकया हुआ। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को दक्षिण अफ्रीका के निर्वाचन आयोग के चेयरपर्सन मोसोथो मोएपिया का अचानक फोन आया। बातचीत के दौरान मोएपिया ने बिहार जैसे बड़े राज्य में चल रही चुनाव प्रक्रिया की प्रशंसा की और इसे “दुनिया की सबसे पारदर्शी लोकतांत्रिक प्रणाली” का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के सांसद जल्द ही भारत का दौरा करेंगे ताकि वे यहां की चुनावी तकनीक और प्रबंधन प्रणाली को नजदीक से समझ सकें।
7.5 करोड़ मतदाता कर रहे हैं अपने अधिकार का इस्तेमाल
पहले चरण में करीब 7.5 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। Voting in Bihar (Bihar Election 2025) के इस पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। कई हाई-प्रोफाइल सीटें इस बार चर्चा में हैं, जिनमें राघोपुर, महुआ और तारापुर प्रमुख हैं।
Bihar Election 2025: यादव परिवार और नीतीश कुमार ने डाला वोट
सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर नजर आईं। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक, सभी ने अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। इस चरण में तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट और तेज प्रताप यादव की महुआ सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी तारापुर से मैदान में हैं।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त, हर बूथ पर CCTV और लाइव वेबकास्टिंग
Election Commission (Bihar Election 2025) ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। हर मतदान केंद्र पर कैमरे लगाए गए हैं और पूरे मतदान की लाइव निगरानी Webcasting के ज़रिए की जा रही है। आयोग के मुताबिक, पहले चरण में करीब तीन करोड़ से अधिक मतदाता वोट डाल रहे हैं, जिनमें लगभग 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं और तीसरे जेंडर के मतदाता शामिल हैं।
Bihar Election 2025: हाई प्रोफाइल सीटों पर सियासी मुकाबला दिलचस्प
चुनाव का सबसे दिलचस्प पहलू हाई प्रोफाइल सीटों पर देखने को मिल रहा है। अलीनगर से सिंगर मैथिली ठाकुर बीजेपी टिकट पर मैदान में हैं, जबकि लखीसराय से डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा अपनी सीट बचाने की कोशिश में जुटे हैं। Mokama Constituency (Bihar Election 2025) से बाहुबली अनंत सिंह JDU से मैदान में हैं और रघुनाथपुर में आरजेडी प्रत्याशी ओसामा शहाब अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय सराहना से बढ़ा बिहार का लोकतांत्रिक मान
दक्षिण अफ्रीका से आए इस कॉल ने बिहार के चुनावी प्रबंधन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दी है। Bihar Election 2025 केवल एक राज्य का चुनाव नहीं, बल्कि भारत के लोकतंत्र की पारदर्शिता और मजबूती की मिसाल बन गया है।
