सीजी भास्कर, 14 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी किए जा रहे हैं। फिलहाल रुझानों का दौर चल रहा है, जिसमें नीतीश कुमार ने एक बार फिर झंडा गाड़ दिया है (Bihar Election Nitish Update)। उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) कमोबेश 81 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस बीच JDU ने सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार के सीएम बनने को लेकर एक पोस्ट किया, लेकिन थोड़ी देर बाद इसे डिलीट कर दिया।
नीतीश की पार्टी जेडीयू के एक्स हैंडल पर उनकी तस्वीर शेयर की गई और कैप्शन दिया गया। “न भूतो न भविष्यति… नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे.” इससे पहले एक समर्थक ने पटना में पार्टी मुख्यालय के सामने एक पोस्टर लगाया था, जिसमें लिखा था— “टाइगर अभी जिंदा है” (Bihar Election Nitish Update)।
(Bihar Election Nitish Update) नीतीश कुमार के लिए पटना में लगे पोस्टर
विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले राजनीतिक गलियारों में यह माहौल बनाया गया था कि नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। लेकिन मतदान खत्म होने के बाद जिस तरह से वह सक्रिय दिखे, उससे एनडीए खेमे में एक अलग संदेश गया है और अब नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनने की राह पर माने जा रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के रुझान क्या हैं?
बिहार के चुनावी नतीजों में दोपहर डेढ़ बजे तक के रुझानों में नीतीश कुमार की पार्टी एनडीए गठबंधन में दूसरे पायदान पर नजर आ रही है। अगर रुझान सही साबित होते हैं तो पार्टी लगभग 80 सीटों तक जीत सकती है। वहीं “बड़े भाई” की भूमिका में भाजपा दिख रही है, जो 90 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है (Bihar Election Nitish Update)। एनडीए गठबंधन में चिराग पासवान की एलजेपी को भी लगभग 21 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि अन्य सहयोगी सात सीटें जीत सकते हैं।
