सीजी भास्कर 28 नवंबर बिहार चुनाव में मिली Bihar Election Victory के बाद पहली बार रायपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी और बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन का शुक्रवार को एयरपोर्ट पर उत्साहपूर्ण स्वागत हुआ. प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मंत्री केदार कश्यप और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और नारों के बीच उनका अभिनंदन किया. नबीन ने कहा कि बिहार की जीत कार्यकर्ताओं की निष्ठा और ज़मीनी मेहनत का परिणाम है, साथ ही छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं को भी उन्होंने धन्यवाद दिया.
मुख्यमंत्री निवास में मुलाकात और राजनीतिक संकेत
एयरपोर्ट से निकलने के बाद नितिन नबीन सीधे मुख्यमंत्री निवास पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें शॉल और नंदी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. यहां चली मुलाकात को भाजपा की आगामी संगठनात्मक तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को Chhattisgarh Language Day की बधाई भी दी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में भाजपा के आगामी जिलास्तरीय ढांचे और बूथ स्तर की रणनीति पर प्राथमिक चर्चा हुई.
Bihar Election Victory : जिला अध्यक्षों की सूची पर क्या बोले नितिन नबीन
जिला अध्यक्षों की लंबित सूची को लेकर जब नितिन नबीन से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि सूची पर निर्णय जल्द होगा. “बैठक के बाद Organization Strategy को अंतिम रूप दिया जाएगा,” उन्होंने कहा. पार्टी के जानकारों का मानना है कि बिहार में मिली जीत के बाद भाजपा अब छत्तीसगढ़ में भी वही ऊर्जा और टीम संरचना लागू करने पर विचार कर रही है.
कार्यकर्ताओं में दिखा जोश, प्रदेश में बढ़ी राजनीतिक हलचल
नितिन नबीन के आगमन से भाजपा कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का माहौल दिखा. कई जिलों के पदाधिकारी रायपुर पहुंचे और पार्टी के अगले रोडमैप को लेकर चर्चा करते रहे. बिहार में मिली सफलता ने छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की रणनीतियों को धार देने का अवसर दिया है. अब सबकी नजरें आने वाली बैठकों और जिला अध्यक्षों की सूची पर टिक गई हैं, जो आगे पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को तय करेगी.
