पटना। Bihar NDA Manifesto 2025 : बिहार की राजनीति में हलचल मचाते हुए एनडीए (NDA) ने शुक्रवार को अपना संकल्प पत्र (Manifesto) जारी कर दिया है। इस बार का घोषणापत्र सिर्फ वादों का नहीं, बल्कि “विकसित बिहार” की दिशा में रोडमैप बताने वाला दस्तावेज कहा जा रहा है। इसमें 1 करोड़ नौकरियां (Jobs Promise), महिलाओं को आर्थिक सहायता और चार नए शहरों में मेट्रो विस्तार (Metro in Bihar) जैसे बड़े ऐलान शामिल हैं।
1 करोड़ रोजगार और स्किलिंग सेंटर का वादा
एनडीए के संकल्प पत्र में सबसे बड़ा आकर्षण युवाओं के लिए रोजगार का वादा है। गठबंधन ने कहा है कि सरकार बनने पर 1 करोड़ से अधिक सरकारी नौकरी और रोजगार सृजित किए जाएंगे। इसके लिए हर जिले में मेगा स्किल सेंटर (Mega Skill Centre) की स्थापना की जाएगी।
इन केंद्रों का उद्देश्य है कि बिहार को आने वाले वर्षों में “ग्लोबल स्किलिंग हब (Global Skill Hub)” बनाया जा सके, जिससे स्थानीय युवाओं को प्रदेश में ही रोज़गार के अवसर मिल सकें।
महिला सशक्तिकरण का नया मॉडल
संकल्प पत्र में महिलाओं को लेकर एनडीए ने कई अहम वादे किए हैं।
‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत महिलाओं को 2 लाख रुपये की सहायता राशि (Women Financial Support) दी जाएगी।
साथ ही 1 करोड़ महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
एनडीए ने “मिशन करोड़पति (Mission Crorepati)” की भी घोषणा की है, जिसके तहत चुनी हुई महिला उद्यमियों को करोड़पति बनाने के लिए वित्तीय और तकनीकी सहायता दी जाएगी।
अति पिछड़ा वर्ग को 10 लाख की सहायता
एनडीए ने समाज के अति पिछड़े वर्गों को भी विशेष सहायता देने की बात कही है।
घोषणापत्र के अनुसार, अति पिछड़ा वर्ग (EBC Empowerment) के विभिन्न पारंपरिक व्यवसायिक समुदायों — जैसे तांति, निषाद, लोहार, केवट, मल्लाह, तेली, और कुम्हार — को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
इसके साथ ही, एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जाएगा जो सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में इन वर्गों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति (Social Status Assessment) का अध्ययन करेगी।
125 यूनिट फ्री बिजली और मेट्रो विस्तार (Free Electricity and Metro Plan)
एनडीए के घोषणापत्र में हर घर को 125 यूनिट मुफ्त बिजली (Free Electricity Bihar) देने का ऐलान किया गया है।
साथ ही राज्य के चार प्रमुख शहरों — पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर — में मेट्रो सेवा (Metro Connectivity in Bihar) शुरू करने का रोडमैप पेश किया गया है।
इससे राज्य में रोजगार, व्यापार और यातायात के नए अवसर खुलेंगे।
नेताओं ने एकता का संदेश दिया
घोषणापत्र जारी करने के अवसर पर एनडीए के प्रमुख नेताओं ने साझा मंच से “विकसित बिहार” का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे।
सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि यह संकल्प पत्र बिहार को आत्मनिर्भर, आधुनिक और समृद्ध बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
वोटिंग की तारीखें और राजनीतिक समीकरण (Bihar Election Schedule)
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर मतदान दो चरणों में होगा — 6 और 11 नवंबर 2025 को।
मतगणना 14 नवंबर को होगी।
एनडीए ने सीटों का बंटवारा भी तय कर लिया है:
भाजपा और जेडीयू 101-101 सीटों पर, एलजेपी (राम विलास) 29 पर, जबकि हम (HAM) और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति दल (RLD) 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।


