सीजी भास्कर 13 जुलाई!बिहार के पटना के पुनपुन प्रखंड में शनिवार देर रात अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला पीपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव से सामने आया है. यहां दो अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और बीजेपी नेता सुरेंद्र केवट को चार गोलियां मारीं. इसके बाद वह मौके से फरार हो गए. गंभीर हालत में परिजन और स्थानीय लोग सुरेंद्र केवट को पटना एम्स ले गए.लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पटना में यह गोपाल खेमका की हत्या के बाद दूसरी बड़ी वारदात है, जिसमें बीजेपी नेता को निशाना बनाया गया. बताया जा रहा है कि शूटरों ने बीजेपी नेता को करीब चार गोलियां मारीं. सुरेन्द्र केवट पुनपुन प्रखंड के किसान मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं और पिपरा के शेखपुरा गांव में ग्रामीण पशु चिकित्सक और किसानी का काम करते हैं.खेत पटवन के दौरान मारी गोलियांसुरेंद्र केवट को खेत पटवन के दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना AIIMS ले जाया गया था. वहीं इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था. घटना के बाद परिजनों के बयान के आधार पर पिपरा थाना में पुलिस ने FIR दर्ज की थी और मामले की कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.पुरानी रंजिश या राजनीति दुश्मनी!घटनास्थल पर FSL की टीम को भी बुलाया गया.
FSL की टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है. सुरेंद्र केवट राजनीति में काफी एक्टिव रहते थे. हालांकि वह नेता होने के साथ-साथ एक किसान और पशु चिकित्सक (Veterinarian) भी थे. पुलिस ने आशंका जताई है कि सुरेंद्र केवट की हत्या पुरानी रंजिश या राजनीति दुश्मनी के चलते भी कराई जा सकती है.