छपरा, बिहार। बिहार के छपरा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां शनिवार को दिनदहाड़े एक शिक्षक संतोष राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला दरियापुर थाना क्षेत्र के बिसाही गांव का है, जहां बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने 46 वर्षीय शिक्षक को कार में जाते वक्त घेरकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
बदमाशों ने कार रुकते ही शुरू की फायरिंग
मृतक संतोष राय अपने चालक कांग्रेस राय के साथ निजी कार से कहीं जा रहे थे, तभी हमलावरों ने पहले से घात लगाकर कार को रोकवाया और दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हमले में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों को नजदीकी परसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन संतोष राय को मृत घोषित कर दिया गया।
हत्या के पीछे आपसी वर्चस्व की लड़ाई की आशंका
पुलिस की शुरुआती जांच में इस हत्याकांड के पीछे आपसी वर्चस्व की लड़ाई को वजह माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, संतोष राय परसा स्टैंड के मालिक थे और लंबे समय से कुछ स्थानीय दबंगों की उन पर नजर थी। साथ ही, मृतक कुख्यात अपराधी जेपी राय के भतीजे भी थे, जो वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं।
इलाके में तनाव, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद बिसाही गांव और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। दरियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और आपसी रंजिश के एंगल से जांच की जा रही है।