सीजी भास्कर, 22 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा (Bijapur Tragedy News) हो गया, जिसमें तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। यह घटना बीजापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पदेडा के हिरोलीपारा की है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर में तीन बच्चे तालाब में नहाने गए थे। इस दौरान पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। ग्रामीणों ने जब उन्हें देखा, तब तक तीनों की मौत (Bijapur Tragedy News) हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे स्थानीय स्कूल और आंगनबाड़ी में पढ़ाई करते थे।
मृत बच्चों की पहचान दिनेश कोरसा, नवीन हपका (कक्षा 2) और मनीता हपका (आंगनबाड़ी) के रूप में हुई है। तीनों की उम्र 4 से 6 साल के बीच बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग को दी।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम (Bijapur Tragedy News) और पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। बुधवार सुबह तीनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम बीजापुर जिला अस्पताल में किया जाएगा। पूर्व सरपंच गुड्डू कोरबा ने बताया कि हादसा दोपहर में हुआ, जब बच्चे तालाब में नहाने गए थे। गांव का माहौल बेहद गमगीन है। परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे हिरोलीपारा में सन्नाटा छाया हुआ है।