सीजी भास्कर, 15 दिसंबर। नेहरू नगर गुरूद्वारा के पीछे गार्डन गेट के सामने भिलाई में रात 8 बजे 5 मिनट के अंदर बाईक चोरी हो गई है। जोमेटो के डिलीवरी ब्वाय जोन-3 खुर्सीपार निवासी राहुल यादव (29 वर्ष) ने घटना की रिपोर्ट सुपेला थाना में दर्ज करवाई है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को तलाश रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को राहुल अपने पिता की मोटर सायकल स्पलेंडर प्लस क्रमांक सीजी 07 एलएच 6814 को लेकर छत्तीसगढ भोजनालय नेहरू नगर डिलवरी लेने आया और नेहरूनगर गुरूद्वारा के पीछे गार्डन के गेट के सामने रात करीब 8 बजे अपनी मोटर सायकल खड़ी कर डिलीवरी लेने चला गया। 5 मिनट बाद वापस आया तो बाईक गायब थी। आसपास काफी पता तलाश करने के बाद उसने थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई है।