सीजी भास्कर, 13 अगस्त |
रायगढ़, छत्तीसगढ़ — जिले में लूटपाट की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार देर रात कोतरा रोड थाना क्षेत्र में चार बदमाशों ने दशगात्र से लौट रहे एक व्यक्ति का रास्ता रोककर मारपीट की और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नाला पुल के पास बदमाशों का हमला
जानकारी के मुताबिक, ग्राम नवापारा निवासी सुंदरराज महंत (50) अपने साथी स्वलाल महंत के साथ बाइक से ग्राम सपोस में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे, लिटाईपाली गांव के पास नाला पुल पर घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया।
बदमाशों ने पहले पैसों की मांग की। जब सुंदरराज ने पैसे न होने की बात कही तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए हाथ, मुक्के और डंडे से हमला कर दिया। हमले में सुंदरराज का सिर फट गया। इसके बाद आरोपियों ने उनका मोबाइल छीन लिया और मौके से भाग निकले।
पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया मामला
घटना की सूचना मिलते ही कोतरा रोड पुलिस टीम, टीआई मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में जांच के लिए रवाना हुई। शुरुआती जांच में पता चला कि नाला पुल के पास आए दिन लूट की घटनाएं हो रही हैं और लोग डर के कारण देर रात वहां से गुजरने से बचते हैं।
पुलिस ने पहले आरोपी की पहचान लिटाईपाली निवासी कृष्णा भारद्वाज (19) के रूप में की। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों — विजय भारद्वाज (22), प्रदीप टंडन (20) और विरू सिदार (23) — के साथ वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की।
ग्रामीणों में था आतंक
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बदमाशों के डर से कई लोग इस मार्ग पर रात में आना-जाना बंद कर चुके थे। कई वारदातें तो दर्ज ही नहीं हुई थीं।
बरामदगी और कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक जब्त कर ली है। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।