सीजी भास्कर, 8 नवंबर। रायपुर के कबीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर बायपास (Bilaspur Bypass Accident 2025) पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो ट्रकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक में आग लग गई (Bilaspur Bypass Accident 2025) और कुछ ही देर में लपटों ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दो ट्रक चालकों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम (Bilaspur Bypass Accident 2025) मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां लगाई गईं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पूरी तरह बुझाई जा सकी। हादसे के कारण बायपास पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा, जिसे पुलिस ने बाद में नियंत्रित कर सामान्य कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा संभवतः तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुआ है। पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घायल चालकों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
(Bilaspur Bypass Accident 2025) दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
दमकल विभाग की तीन टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से पहले ही नियंत्रित कर लिया। ट्रक में मौजूद डीजल टैंकर के कारण आग तेजी से फैल सकती थी, लेकिन त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। विभागीय अधिकारियों ने राहत कार्यों की लगातार निगरानी की।
ट्रैफिक हुआ सामान्य, जांच जारी
हादसे के बाद करीब एक घंटे तक बायपास पर जाम की स्थिति रही। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटाया और यातायात फिर से शुरू कराया। फिलहाल घटना की जांच जारी है और दुर्घटना में शामिल वाहनों के ड्राइवरों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
